पेरिस, 20 मई (आईएएनएस)। फ्रांस पेरिस में तीन जून को मध्यपूर्व में शांति वार्ता बहाल करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन मार्क आयरॉल्ट ने गुरुवार रात कहा कि फ्रांस के नेतृत्व में मुख्य उद्देश्य दो देशों के समाधान के पक्ष में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की लामबंदी और इजरायल और फिलीस्तीनियों को शांति के मार्ग पर वापस लाने में मदद करना है।
सिन्हुआ के मुताबिक, इस शांति वार्ता सम्मेलन में मिस्र ने मध्यस्थता की भूमिका निभाने की पेशकश की है।
आयरॉल्ट ने कहा कि इस सम्मेलन में मध्यपूर्व के चार पक्ष (अमेरिका, रूस, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र), कई अरब देश और यूरोपीय साझेदार देश हिस्सा लेंगे।
इस सम्मेलन में इजरायल और फिलीस्तीन हिस्सा नहीं लेंगे।
इजरायल और फिलीस्तीन प्रशासन के बीच आखिरी दौर की शांति वार्ता अप्रैल 2014 में असफल हो गई थी।