पेरिस, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। फ्रांस सरकार ने देश की साख रेटिंग में हुई कटौती को संज्ञान में लिया है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने देश की रेटिंग एए1 से घटाकर एए2 कर दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मूडीज ने शुक्रवार को यूरोजोन की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रेटिंग एए1 से घटाकर एए2 कर दी। फ्रांस का परिदृश्य हालांकि एजेंसी ने नकारात्मक से सुधार कर स्थिर कर दिया है।
मूडीज ने अपने बयान में कहा है कि देश में आर्थिक तेजी को लेकर अनिश्चितता कायम है। विकास दर मध्यम अवधि में कम रहने वाली है।
बयान में कहा गया है, “संरचनात्मक तौर पर कम विकास दर, कम महंगाई और वित्तीय संकट के बाद से कर्ज/जीडीपी अनुपात में 30 प्रतिशतांक की वृद्धि का सम्मिलित अर्थ यह है कि झटके झेलने की फ्रांस की क्षमता घटी है और अगले पांच सालों में इसमें सुधार की कोई संभावना नहीं है।”
फ्रांस के एक मंत्री माइकल सैपिन ने एक बयान में कहा कि देश में विकास और रोजगार वृद्धि के लिए सरकार सुधार की नीति आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, “कर राजस्व और सरकारी खर्च के आंकड़े आने के बाद 2015 में वित्तीय घाटा को 3.8 फीसदी पर रखने के हमारे लक्ष्य का पूरा होना तय हो गया है। 2016 में भी इसके घट कर 3.3 फीसदी रहने की उम्मीद है।”
2016 की वित्तीय योजना के मुताबिक, देश का कर्ज/जीडीपी अनुपात 2016 में 100 फीसदी से नीचे रहने का अनुमान है।