मोंटकॉन (कनाडा), 10 जून (आईएएनएस)। फ्रांस ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने अजेय सफर को जारी रखते हुए महिला फुटबाल विश्व कप के ग्रुप-एफ के एक मैच में 1-0 की जीत दर्ज की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मैच का एकमात्र गोल 29वें मिनट में यूजिन ली सोमेर ने किया।
फीफा के अनुसार, फ्रांस 1974 के बाद से कभी इंग्लैंड से नहीं हारा है। विश्व कप-2011 के क्वार्टर फाइनल सहित यूरो-2013 में भी इंग्लैंड को फ्रांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ग्रुप-एफ के एक अन्य मैच में कोलंबिया ने मेक्सिको को 1-1 से ड्रा पर रोका।
वहीं, ग्रुप-ई में स्पेन और कोस्टा रिका के बीच मैच भी 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराया। टूर्नामेंट में बुधवार आराम का दिन है।