पेरिस, 27 सितम्बर – पूर्वी अल्जीरिया में, पहाड़ों में गाइड का काम करने वाले हर्व गॉर्डल का सिर कलम किए जाने के विरोध में फ्रांस के प्रमुख शहरों में हजारों मुसलमानों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेरिस में शुक्रवार को ग्रांड मस्जिद के सामने सैकड़ों मुस्लिम जमा हुए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रांड मस्जिद के निदेशक, दलील बौबाकर ने बताया, “हर्व गॉर्डल कायरतापूर्ण हत्या का शिकार हुआ। इस्लाम जिंदगी का सम्मान करता है और किसी निर्दोष की हत्या की मनाही करता है।”
उन्होंने बताया, “कुरान हमें बताता है कि एक व्यक्ति की हत्या, पूरी मानवता की हत्या है। आज यहां इकट्ठी भीड़ ऐसे कृत्यों पर हमारी नामंजूरी और मिलकर जीने की हमारी इच्छा को दर्शाती है।”
इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े खिलाफत सोल्जर समूह ने गॉर्डल (55) को पिछले रविवार पूर्वी अल्जीरिया के तिजी ओजोऊ से अगवा किया था। खिलाफत सोल्जर समूह ने फ्रांस को आईएस के खिलाफ हवाई हमले रोकने का अल्टीमेटम देने 24 घंटों बाद ही गॉर्डल का सिर कलम कर दिया था।
अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन द्वारा आईएस ठिकानों पर किए जा रहे हवाई हमलों के जवाब देने के लिए आईएस ने अपने समर्थकों से पश्चिमी देशों के लोगों पर हमले करने को कहा है।
इस्लाम, फ्रांस में प्रचलित दूसरा सबसे बड़ा धर्म है। फ्रांस की पूरी आबादी में 10 फीसदी मुस्लिम है। पश्चिमी यूरोप में सबसे ज्यादा मुस्लिम फ्रांस में हैं।