चेन्नई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया की बिक्री मार्च में 15,775 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,805 थी। कंपनी ने यह जानकारी बुधवार को एक बयान में दी।
बयान में कहा गया है कि कंपनी ने मार्च में 15,775 कारें (5,253 घरेलू बाजार में, 10,522 का निर्यात) बेचीं, जबकि एक साल पहले 11,805 कारें (6,356 घरेलू बाजार में, 5,449 का निर्यात) बिकी थीं।
विपणन, बिक्री और सेवा खंड के कार्यकारी निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, “आर्थिक तेजी की वापसी की रफ्तार उम्मीद से कम रहने, उच्च ब्याज दर और महंगाई के कारण ग्राहकों ने खर्च को टालना मुनासिब समझा।”
गत महीने फोर्ड इंडिया ने गुजरात के साणंद में एक अरब डॉलर खर्च पर अपना दूसरा भारतीय संयंत्र शुरू किया।
मेहरोत्रा ने कहा, “भारत फोर्ड इंडिया का प्रमुख बाजार है और साणंद संयंत्र के चालू होने से फोर्ड ग्राहकों के पसंद की कार और उपयोगिता वाहन देने में पहले से अधिक सक्षम है। हम अगले 12-18 महीने में तीन नए मॉडल लांच करने की उम्मीद करते हैं।”
वर्ष 2014-15 में कंपनी की कुल बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 1,56,841 कारों की रही, जो 2013-14 में 1,32,540 थी।