लंदन, 10 जुलाई (आईएएनएस)। फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के चालक लुइस हैमिल्टन ने रविवार को ब्रिटिश ग्रांप्री. रेस जीत ली है।
सिल्वरस्टोन सर्किट पर हुए इस एफ-1 रेस में मर्सिडीज के ही जर्मन चालक निको रोसबर्ग दूसरे स्थान पर रहे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, हैमिल्टन ने करियर का 47वां एफ-1 खिताब हासिल किया। साथ ही उन्होंने टीम के साथी चालक रोसबर्ग से एफ-1 रैंकिंग में अंकों का अंतर भी कम कर लिया।
रोसबर्ग इस समय एफ-1 चालक रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
रेड बुल के चालक मैक्स वर्सटाप्पेन तीसरे, जबकि रेड बुल के ही डेनियल रिकियाडरे चौथे स्थान पर रहे।
फेरारी के किमी रायकोनेन पांचवें, फोर्स इंडिया के मेक्सिकन चालक सर्जियो पेरेज छठे, फोर्स इंडिया के ही जर्मन चालक निको हल्केनबर्ग सातवें, टोरो रोसो के स्पेनिश चालक कार्लोस सैंज आठवें, फेरारी के जर्मन चालक सेबास्टियन वेट्टल नौवें और टोरो रोसो के रूसी चालक दानिल काव्याट ने 10वां स्थान हासिल किया।