लांग बीच, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी के लॉन्ग बीच में हुए फॉर्मूला-ई रेस में महिंद्र रेसिंग के ब्रूनो सेन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया।
महिंद्रा रेसिंग के ही करुण चंडोक 12वें स्थान पर रहे और कोई भी अंक हासिल नहीं कर सके।
पूर्णत: इलेक्ट्रिक कारों की इस रेस में एकमात्र भारतीय टीम के ब्राजीलियाई चालक सेन्ना ने पूरी रेस के दौरान लगातार अपनी गति बनाए रखी।
सेन्ना ने शीर्ष 10 से बाहर रहते हुए रेस की शुरुआत की, लेकिन दमदार संघर्ष करते हुए पांचवें स्थान के साथ रेस का समापन किया और 10 अहम अंक भी हासिल किए।
रेस से पूर्व तीन अभ्यास सत्र और क्वालीफाइंग रेस हुई, जिसके बाद सेन्ना ने 12वें और चंडोक ने 18वें स्थान के साथ रेस की शुरुआत की।
सेन्ना और चंडोक ने एफ-ई रेस में पहली बार अंतिम रेखा पार की है।
रेस के बाद सेन्ना ने कहा, “हमें खुशी है कि हम क्वालीफाइंग के बाद रेस में भी अच्छा परिणाम हासिल कर सके। क्वालीफाइंग में हम अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सके, लेकिन पिछले कुछ दौर से इसमें सुधार जरूर हुआ है।”
सेन्ना ने कहा, “ट्रैक पर जब जरूरत हुई हमने प्रतिस्पर्धी रुख अपनाया और ऐसा करना शानदार रहा और हमने अच्छी स्थिति हासिल की। टीम ने शानदार काम किया है और हम सभी परिणाम से खुश हो सकते हैं।”
इस रेस के विजेता चीन रेसिंग के नेल्सन पिकेट रहे, जबकि आंद्रेटी ऑटोस्पोर्ट के ज्यां एरिक वर्गने दूसरे स्थान पर रहे।