लॉस एंजेलिस, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। सुपरमॉडल गीगी हदीद का कहना है कि जब वह मॉडलिंग से संन्यास ले लेंगी, तब खुद का फैशन टीवी सीरीज या कुकिंग शो शुरू करना चाहती हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 19 वर्षीया गीगी ने यह स्वीकार किया कि मॉडलिंग करियर से संन्यास लेने के बाद वह छोटे पर्दे पर आना चाहती हैं, जिसके लिए वह खुद का फैशन आधारित शो या पाक कला आधारित शो शुरू करने पर विचार कर रही हैं।
उन्होंने कहा, “जब मैं मॉडलिंग से संन्यास ले लूंगी, तब दूसरी चीजों में खुद को सक्रिय रखना चाहती हूं और निश्चित रूप से यह मनोरंजन जगह ही होगा। शायद में अपने फैशन शो या कुकिंग शो की मेजबानी करूं।”