उदयपुर , शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोगों ने एक रेस्टारेंट पर हमला करके मालिक को घायल कर दिया। समुदाय विशेष का आरोप है कि फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी को इस युवक ने शेयर किया था। इस संबंध में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज सुबह कलेक्ट्री के समक्ष प्रदर्शन करके युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी।
समुदाय विशेष को लेकर वाराणसी के संजय वत्स ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को उदयपुर के मल्लातलाई क्षेत्र में रहने वाले मनीष साहू उर्फ पिंटू ने शेयर किया था। मनीष का मल्लातलाई क्षेत्र में विनायक रेस्टोरेंट है। इस युवक के खिलाफ कलेक्ट्री पर आज सुबह की ओर से प्रदर्शन किया था और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके कुछ ही देर बाद समुदाय विशेष के अज्ञात लोग मनीष साहू के रेस्टोरेट पर पहुंचे, जिन्होंने रेस्टोरेंट पर हमला कर दिया।
इन लोगों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोडफ़ोड़ की और मनीष की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर विकास भाले भी मौके पर पहुंच गए थे, भाले भी पुलिस बल के साथ ही रहते हुए हर कार्यवाही पर नजर बनाए हुए थे। बाद में ये लोग वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर एसपी हरिप्रसाद शर्मा, एएसपी सिटी तेजराजसिंह सहित आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मनीष की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए कलेक्टर द्वारा शहर में धारा 144 लगा दी गई हैं
। गंभीर हालत को देखते हुए हुडदंग मचाने वालो पर नियन्त्रण पाने के लिए तत्काल 4 रिजर्व फ़ोर्स को मौके पर बुलाया गया।पुलिस ने पुरे क्षेत्र को छावनी बना कर स्थति को अपने नियंत्रण में कर लिया हैं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को क्षेत्र में ही तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।