न्यूयॉर्क, 10 सितम्बर – क्या आप जानते हैं कि फेसबुक समुदाय के बीच कौन-सी पुस्तक सबसे ज्यादा पसंदीदा है? जवाब है-‘हैरी पॉटर’ सीरीज। यह उस ‘मेमे’ के नतीजे हैं, जो आपके फेसबुक न्यूज फीड में बराबर नजर आते रहते हैं।
भारतीय मूल के पिंकेश पटेल सहित फेसबुक शोधकर्ताओं ने ऐसे ही 1,30,000 से अधिक ‘स्टैट्स’ की संगणना की।
जे.के. रोलिंग के उपन्यास ‘हैरी पॉटर’ ने 21 प्रतिशत ‘लाइक’ पाकर ‘फेसबुक पर सबसे प्रभावशाली किताब’ का शीर्षक अपने नाम करा लिया।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि दूसरे स्थान पर पुलित्जर पुरस्कार विजेता हार्पर ली का उपन्यास ‘टू किल अ मोकिंगबर्ड’ और तीसरे स्थान पर जे.आर.आर. टॉकीन का उपन्यास ‘द लॉर्ड ऑफ र रिग्स’ रहा।
शीर्ष 20 की सूची में बच्चों की कुछ पुस्तकें रहीं।
पटेल ने कहा, “हम आसानी से प्रभाव डालने वाली एक उम्र में इन किताबों को मन लगाकर पढ़ते हैं। उन शुरुआती सालों की पसंदीदा पुस्तकों के हमारी स्मृतियों में गहरी पैठ बनाने की संभावना है।”