Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 फेसबुक जंगल में वटवृक्ष से लेकर रेंड़ तक | dharmpath.com

Saturday , 12 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विज्ञान » फेसबुक जंगल में वटवृक्ष से लेकर रेंड़ तक

फेसबुक जंगल में वटवृक्ष से लेकर रेंड़ तक

August 17, 2015 6:36 pm by: Category: विज्ञान Comments Off on फेसबुक जंगल में वटवृक्ष से लेकर रेंड़ तक A+ / A-

fbजब कोई मेच्योर वैज्ञानिक किसी चीज का ईजाद करता है, तब वह विश्व के कल्याण की परिकल्पना करके ही ‘स्टेप्स’ उठाता है। हालांकि सभी वस्तुओं के दो पहलू होते हैं, इसी तरह हर ईजाद की गई चीज सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों परिणाम देती है।

सिक्के के दो पहलू- हेड (सिरा) और टेल (पृष्ठ भाग) होते हैं। बहरहाल मुझे मार्क जुकरबर्ग जैसे वैज्ञानिक की बहुत याद आ रही है। 18 वर्ष की उम्र में इसने फेसबुक नामक जो सोशल वेब साइट ईजाद किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। इस वेबसाइट/सोशल साइट को ऐसा जंगल कहा जा सकता है, जिसमें वटवृक्ष से लेकर रेंड़ तक लहलहाते हैं।

मेरे कहने का आशय वे अच्छी तरह समझ चुके होंगे, जो इसका इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक का रोग बच्चों से लेकर कब्रगाह की ओर मुखातिब लोगों तक को लगा हुआ है। इस साइट पर लोग अपने दिलों का गुबार निकालकर अपना मन हल्का करते हैं। पल-पल की खबर को फेसबुक पर अपलोड करके लोग झूठी वाहवाही लूटते हैं।

तमाम ऐसे लोग (महिला/पुरुष) जो मनोविकृति के शिकार हैं, फेसबुक पर झूठे नाम और पते से अकाउंट बनाकर अश्लीलता परोस रहे हैं, उन्हें शायद यह नहीं मालूम कि इसका फेसबुक के अन्य यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा।

इसके विपरीत कुछ ज्ञानी किस्म के लोग इस साइट पर कुछ ज्यादा ही ज्ञान बघारकर लोगों के बीच चर्चित होने का प्रयास करते हैं। महिलाएं विभिन्न एंगिलों से फोटो खिंचवाकर अपलोड करती हैं, तो उसमें हजारों लाइक और कमेंट आते हैं और यदि कोई पुरुष भी अच्छी बात लिखकर पोस्ट करे तो उसे भी कम नहीं लाइक मिलता है।

फेसबुक के माध्यम से लोग अपनी निजता सार्वजनिक करने लगे हैं। महिला हों या पुरुष (युवक/युवतियां, किशोर/किशोरियां) ये लोग अपनी रोज की दिनचर्या किचन से लेकर स्कूल कॉलेज, कोचिंग तक और बाथरूम से लेकर बेडरूम तक के सारे क्रिया-कलापों को फेसबुक पर केवल इसलिए अपलोड करते हैं, ताकि लोग उसमें ज्यादा से ज्यादा कमेंट दें और लाइक करें।

यह भी देखा जा रहा है कि जिन हाथों में स्मार्टफोन हैं, वे 24 घंटे फेसबुक और व्हाट्सएप से जुड़े रहते हैं, अगल-बगल क्या हो रहा है? चोरी हो जाए, डकैती पड़ जाए कोई फर्क नहीं। कौन आया, कौन गया नो वेल्कम, खैरमखदम, गुड, बाई, सी यू।

उनकी इस तरह की हरकत से प्रतीत होता है कि इनका समाज से कोई सरोकार ही नहीं है। इनके लिए मोबाइल और सोशल नेटवर्किं ग साइट्स ही सब कुछ है। ये लोग एक तरह से ‘काम के न काज के दुश्मन अनाज के’ से हो गए हैं। इनके क्रिया-कलापों से प्राय: घरों में किच-किच होना आम बात हो गई है।

इस तरह आधुनिक और स्मार्ट बनने के चक्कर में लोग अपनी निजता को सार्वजनिक कर रहे हैं, और खलिहर किस्म के लोग इस तरह के पोस्टों को लाइक करके तरह-तरह के कमेंट्स भी दे रहे हैं। फेसबुक के बारे में धीरे-धीरे अब जानकारी होने लगी..कुल मिलाकर भौंडे प्रचार का सर्वसुलभ एवं सस्ता माध्यम है ये..।

कुरूप हों या सुरूप, शिक्षित हों या अशिक्षित, रोगी हों या स्वस्थ हर कोई अपने दिल की बात बेखौफ, बेझिझक फेसबुक वाल पर अपलोड कर सकता है। ऐसे महिला-पुरुष जो हीन भावना से ग्रस्त हैं, उनके लिए फेसबुक संजीवनी का काम कर रही है। निठल्ले-निकम्मों और मनोविकार के शिकार लोगों के लिए फेसबुक अच्छा टाइमपास और मनोरंजन का साधन बना हुआ है।

दैनिक जीवन की सारी गतिविधियां कब कौन-सी क्रिया किया? कब टॉयलेट गए, कब बाथरूम और कब बेडरूम, सब फेसबुक पर शेयर करिए..सैकड़ों कमेंट्स मिलेंगे और यह आपके लिए दुनिया की सबसे बड़ी उपलब्धी होगी।

मुफ्त राय : बेहतर होगा कि समय रहते सद्बुद्धि आ जाए, फेसबुक से हजारों किलोमीटर का नाता बन जाए। भौंड़ा प्रचार पाने का माध्यम फेसबुक से दूरी बनाइए, इसी में सबकी बेहतरी है। महिलाएं ‘सूर्पणखा’ न बनें और पुरुषों से अनुरोध है कि वे ‘एको अहम, द्वितीयो नास्ति’ का मिथ्या दंभ त्यागें।

यह अवधारणा कि फेसबुक गिरे हुए को उठाता है, अपदस्थ को पदस्थ करता है, हर समस्या का समाधान करता है, बेरोजगारों को रोजगार दिलाता है..शायद गलत है। अपने मुंह मिया मिट्ठू बनना कहां की अक्लमंदी! ज्ञान बघारना है तो पुस्तकों, पत्रिकाओं को आजमाएं। फिलवक्त बस इतना ही..।रीता विश्वकर्मा

फेसबुक जंगल में वटवृक्ष से लेकर रेंड़ तक Reviewed by on . जब कोई मेच्योर वैज्ञानिक किसी चीज का ईजाद करता है, तब वह विश्व के कल्याण की परिकल्पना करके ही 'स्टेप्स' उठाता है। हालांकि सभी वस्तुओं के दो पहलू होते हैं, इसी त जब कोई मेच्योर वैज्ञानिक किसी चीज का ईजाद करता है, तब वह विश्व के कल्याण की परिकल्पना करके ही 'स्टेप्स' उठाता है। हालांकि सभी वस्तुओं के दो पहलू होते हैं, इसी त Rating: 0
scroll to top