सैन फ्रांसिस्को, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। इस साल की पहली तिमाही में सोशल मीडिया दिग्गज के मासिक सक्रिय यूजर्स (एमएयूज) की संख्या साल-दर-साल आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 2.38 अरब हो गई है, जबकि फेसबुक स्टोरीज इस्तेमाल करनेवाले लोगों की संख्या 50 करोड़ हो गई है.
फेसबुक ने बुधवार देर रात वित्तीय आंकड़े जारी करते हुए कहा कि दैनिक एक्टिव यूजर्स की वृद्धि दर भी इतनी ही तेज रही है।
बयान में कहा गया, “मार्च 2019 में दैनिक सक्रिय यूजर्स (डीएयूज) 1.56 अरब थे, जो कि साल-दर-साल आधार पर 8 फीसदी की तेजी है।”
फेसबुक ने कहा, “इसके अतिरिक्त हमने अनुमान लगाया है कि 2.1 अरब से ज्यादा लोग अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्स एप या मैसेंजर (हमारे परिवार की ही अन्य सेवाएं) का प्रयोग कर हैं। हर माह कम से कम 2.7 अरब लोग हमारे परिवार की किसी एक सेवा का उपयोग करते हैं।”
रिपोर्ट में कहा गया कि फेसबुक स्टोरीज ने 30 करोड़ दैनिक यूजर्स का मील का पत्थर पिछले साल सितंबर में ही हासिल कर लिया था।