वाशिंगटन, 6 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी तैराक और 18 बार के ओलंपिक चैम्पियन माइकल फेल्प्स इस साल रूस में होने वाले विश्व चैम्पियन में हिस्सा ले सकते हैं। उन पर लगे छह महीने का प्रतिबंध अप्रैल में खत्म हो रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अगर फेल्प्स को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अनुमति मिलती है तो अमेरिकी तैराक संघ उन्हें दल में शामिल करने के बारे में विचार कर सकता है।
अमेरिकी तैराक संघ के कार्यकारी निदेशक ने कहा, “यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन हो सकता है। इसके लिए रास्ते हैं।”
फेल्प्स को 2014 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से उन पर प्रतिबंध लगा। साथ ही अमेरिकी तैराकी संघ ने उन पर रूस में दो से नौ अगस्त के बीच आयोजित होने वाले विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद फेल्प्स ने माफी मांगी थी और अपनी आदतों में सुधार की बात कही थी।