न्यूयार्क, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की अक्टूबर महीने की बैठक का ब्यौरा जारी होने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.84 फीसदी तेजी के साथ 17,636.34 पर बंद हुआ। एसएंडपी-500 0.85 फीसदी तेजी के साथ 2,067.90 पर बंद हुआ। नैसडाक कंपोजिट इंडेक्स 0.90 फीसदी तेजी के साथ 5,030.93 पर बंद हुआ।
फेड के ब्यौरे के मुताबिक, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) ने यह संकेत देने का फैसला किया कि अगली बैठक में लक्षित दायरा बढ़ाना उचित होगा या नहीं यह तय करने के लिए वह अधिकतम रोजगार और दो फीसदी महंगाई दर के अपने लक्ष्य पर हुई और आगे होने वाली प्रगति का मूल्यांकन करेगा।
बैठक के अधिकतर प्रतिभागियों का यह अनुमान था कि वर्तमान आर्थिक स्थिति और आर्थिक गतिविधि, श्रम बाजार और महंगाई के परिदृश्य के आधार पर लक्षित स्थिति अगली बैठक के समय तक बन सकती है।
विश्लेषकों का यह अनुमान है कि फेड अगले महीने से ब्याज दर में वृद्धि कर सकता है।
एफटीएन फाइनेंशियल के मुख्य अर्थशास्त्री क्रिस लो ने कहा, “दिसंबर निश्चित रूप से विचार के दायरे में है। ब्यौरा इस बात को लेकर स्पष्ट है।”