कोलकाता, 18 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व टेनिस दिग्गज टिम हेनमैन ने 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के शीर्ष टेनिस स्टार रोजर फेडरर को अपना चहेता टेनिस खिलाड़ी बताया।
रोड टू विंबलडन में हिस्सा लेने आए हेनमैन ने रविवार को कहा, “फेडरर मुझे बेहद पसंद है। जब आप फेडरर की कोर्ट के अंदर और बाहर सारी विशेषताओं पर गौर करते हैं तो वह एक खिलाड़ी के साथ-साथ एक इंसान के तौर पर भी बेहद सम्माननीय लगते हैं।”
हेनमैन ने कहा, “वह एक महान खिलाड़ी हैं, साथ ही टेनिस के सच्चे दूत भी। 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद भी उनके खेल में सुधार जारी है। संन्यास लेने के बाद उन्हें बेतरह याद किया जाएगा।”
उन्होंने सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकविक, स्पेन के राफेल नडाल और हमवतन एंडी मरे जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए टेनिस के मौजूदा दौर को ‘सुनहरा युग बताया’।
हेनमैन ने नडाल के लगातार चोटिल रहने के कारण नडाल और फेडरर के बीच प्रतिस्पर्धी दौर की समाप्ति की बात भी कही।
उन्होंने कहा, “प्रतिस्पर्धा का वह दौर खत्म हो चुका है। नडाल लगातार चोटिल चल रहे हैं, जिसके कारण उनका खेल बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मैं निकट भविष्य में दोनों खिलाड़ियों के बीच उस प्रतिस्पर्धा को नहीं देख पा रहा, क्योंकि इस बीच दूसरे खिलाड़ियों ने शीर्ष पर जगह बना ली है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।