मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। ‘फुल्लू’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए ‘बेगम जान’ से चर्चित अभिनेता पितोबश त्रिपाठी ने कहा कि फिल्म में भले ही महत्वपूर्ण विषय को उठाया गया है, लेकिन यह उपदेशात्मक नहीं लगता।
मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। ‘फुल्लू’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए ‘बेगम जान’ से चर्चित अभिनेता पितोबश त्रिपाठी ने कहा कि फिल्म में भले ही महत्वपूर्ण विषय को उठाया गया है, लेकिन यह उपदेशात्मक नहीं लगता।
पितोबश ने कहा, “मुझे यह फिल्म मजेदार, दिलचस्प और अच्छी फिल्म लगी। इसमें बहुत-सी प्रेरणा है। गांव में अब भी भारत की जनसंख्या के 80 प्रतिशत लोगों के बीच माहवारी और महिला स्वच्छता के बीच गलत धारणा है इसलिए यह लोगों के लिए अच्छा संदेश देती है।”
अभिनेता ने कहा कि फिल्म के बारे में खास बात यह है कि यह महत्वपूर्ण विषय है।
उन्होंने कहा, “लेकिन यह उपदेशात्मक या शैक्षिक वृत्तचित्र की तरह नहीं है। लोगों को फिल्म का मजा आएगा लेकिन जब लोग थियेटर से बाहर आएंगे तो इस विषय के बारे में अच्छे से जान पाएंगे।”
फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे शारिब हाशमी ने कहा कि फिल्म के लिए वह चिंतित और उत्साहित थे।
अभिषेक सक्सेना द्वारा निर्देशित ‘फुल्लू’ में ज्योति सेठी और नूतन सूर्या जैसे सितारे हैं। यह फिल्म आज रिलीज हो गई।