ब्राज़ील में चल रहे फुटबॉल विश्व कप की ख़बरों, इसके बारे में टीवी तथा इंटरनेट प्रसारणों पर सामाजिक नेटवर्क फेसबुक के उपयोगकर्ताओं द्वारा की गई टिप्पणियां दृष्टि से इस वेबसाइट ने अपने पूरे इतिहास में एक नया रिकार्ड स्थापित किया है।
12 से 29 जून तक फुटबॉल विश्व कप संबंधी ख़बरों तथा अन्य प्रसारणों पर फेसबुक में 22 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने अपने कमेंट दिए हैं। इससे पहले फेसबुक में किसी भी एक विषय पर इतनी बड़ी संख्या में टिप्पणियां नहीं दी गई थीं। इस संदर्भ में फेसबुक के एक प्रतिनिधि निक ग्रुडिन ने कहा है कि “लोग एक अभूतपूर्व पैमाने पर अपने कमेंट दे रहे हैं।” इस नए रिकार्ड को इस सामाजिक नेटवर्क के काम में आए सुधार और दुनिया भर में फुटबॉल की लोकप्रियता से जोड़ा जा रहा है।