विश्व कप खिताब का सपना टूटने के बाद अर्जेंटीना में कुछ लोगों के आंसू नहीं थम रहे थे, तो कुछ ने इसके बावजूद मस्ती की जिसने आखिर में हिंसा का रूप ले लिया और पुलिस को सड़कों पर चल रही इन पार्टियों को रोकना पड़ा।
हजारों लोग ब्यूनसआयर्स के ओबेलिस्क में जमा थे, जहां यह देश पारंपरिक तौर पर जश्न मनाता है और रैलियां करता है। इसके जवाब में पुलिस ने रबर की गोलियां, आंसू गैस और पानी की बौछारें छोड़ी।
आंसू गैस छोड़े जाने के बाद अधिकतर लोग भाग गए, लेकिन कुछ दर्जन प्रशंसक फिर भी बचे रहे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 55 लोग घायल हो गए और 70 लोगों का गिरफ्तार किया गया है।