वालेंसिया (स्पेन), 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल क्लब वालेंसिया ने इंग्लैंड के सहयाक कोच गैरी नेवीले को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया।
वालेंसिया ने हालांकि नेवीले के साथ मौजूदा सत्र के लिए ही नेवीले के साथ करार किया है।
नेवीले छह दिसंबर से वालेंसिया से जुड़ जाएंगे और उनकी पहली परीक्षा चैम्पियंस लीग में अगले बुधवार को ओलम्पिक लायोनाइस के साथ होने वाला मैच होगा।
वालेंसिया अपने घरेलू मेस्टाला स्टेडियम में यह मैच खेलेगी।
वालेंसिया से बतौर मुख्य कोच जुड़ने के बावजूद नेवीले इंग्लैंड कोचिंग स्टाफ में बने रहेंगे।
वालेंसिया के अध्यक्ष चान ले हून ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “नेवीले को जल्द से जल्द टीम के साथ लाने की हमें खुशी है। उन्होंने इंग्लैंड में बतौर कोचिंग स्टाफ तकनीकी विशेषज्ञता का समावेश किया और मैनचेस्टर सिटी के लिए उन्होंने खेलते हुए शानदार करियर बिताया।”
हून ने कहा, “नेवीले ने अपने पूरे करियर के दौरान नेतृत्व में उच्च गुणवत्ता का प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड में वह बेहद सम्मानित हैं और हमने उनमें वह सारी खूबियां देखीं जिसकी हमें इस समय जरूरत है।”