नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। छह बार की चैम्पियन भारतीय फुटबाल टीम दक्षिण एशिया फुटबाल महासंघ (सैफ) टूर्नामेंट-2015 का आगाज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
सैफ कप के नौवें संस्करण के पहले ही मैच में दोनों टीमें 23 दिसंबर को आमने सामने होंगी।
टूर्नामेंट केरल के तिरुवनंतपुरम की मेजबानी में तीन जनवरी तक चलेगा।
टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा बुधवार को की गई, जिसके अनुसार, भारत को पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका के साथ ही ग्रुप-ए में रखा गया है।
ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव और बांग्लादेश शामिल हैं।
दोनों ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल मैच 31 दिसंबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला अगले वर्ष तीन जनवरी को होगा।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने उम्मीद व्यक्त की है कि टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक सफल रही भारतीय टीम इस बार भी शानदार प्रदर्शन करेगी।
भारतीय टीम 2013 में टूर्नामेंट का फाइनल मैच अफगानिस्तान के हाथों हार गई थी।
दास ने साथ ही यह आशा भी जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे कूटनीतिक गतिरोध का पड़ोसी देश की मेजबानी में कोई परेशानी नहीं आएगी।