कोल्हापुर (महाराष्ट्र), 22 अप्रैल (आईएएनएस)। जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप 2019-20 में झारखंड की टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है।
झारखंड ने सोमवार को यहां खेले गए ग्रुप-ए के अपने दूसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 10-0 से करारी शिकस्त दी। प्रतियोगिता के पहले मैच में झारखंड ने जम्मू एवं कश्मीर को 21-0 के बड़े अंतर से पराजित किया था।
उत्तर प्रदेश के खिलाफ सबसे अधिक गोल फारवर्ड सुमाती कुमारी (8) ने दागे। उन्होंने पिछले मैच में भी पांच गोल किए थे।
ग्रुप-बी के एक मैच में मौजूदा चैम्पियन तमिल नाडु को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मौजूदा चैम्पियन ने एक कड़े मुकाबले में दिल्ली को 2-1 से हराया।
तीन बार की विजेता मणिपुर ने भी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ग्रुप-सी के एक मुकाबले में मणिपुर ने गोवा को 4-0 से शिकस्त दी। इस ग्रुप के एक अन्य मैच में त्रिपुरा ने उत्तराखंड के खिलाफ करीबी मैच में 1-0 से जीत दर्ज की।
ग्रुप-डी में एक मैच में हरियाणा ने पश्चिम बंगाल आसान जत दर्ज की। हरियाणा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 3-0 से मुकाबला जीता।
दूसरी ओर, एक बेहद रोमांचक मैच में अरुणाचल प्रदेश ने कर्नाटक को 1-0 से पराजित किया।