ट्राब्जोन, 22 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की के फुटबाल क्लब ट्राब्जोनसपोर के खिलाड़ी सालिह दुरसिन ने मैदान पर रेफरी को ही रेड कार्ड दिखा दिया। यह अजीब वाक्या सुपर लीग में गालाटासारे के खिलाफ हुए मैच में हुआ।
ट्राब्जोन, 22 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की के फुटबाल क्लब ट्राब्जोनसपोर के खिलाड़ी सालिह दुरसिन ने मैदान पर रेफरी को ही रेड कार्ड दिखा दिया। यह अजीब वाक्या सुपर लीग में गालाटासारे के खिलाफ हुए मैच में हुआ।
डेली मिरर में छपी खबर के मुताबिक, रेफरी डेनिज बिटनेल ने रविवार को लुइस कावान्डा को रेड कार्ड दिया था। जिसके बाद ट्राब्जोन के खिलाड़ियों की संख्या आठ रह गई थी। दो खिलाड़ियों को पहले ही रेड कार्ड दे दिया गया था। दुरसिन को रेड कार्ड मिलने के बाद टीम को सात खिलाड़ियों से ही मैच खेलना पड़ा।
कावान्डा को रेड कार्ड दिखाने के बाद ट्राब्जोन के खिलाड़ियों ने रेफरी को घेर लिया था। तभी दुरसिन ने रेफरी से कार्ड छीन कर उन्हें ही रेड कार्ड दिखा दिया था। रेफरी ने उनसे कार्ड छीन कर उन्हें रेड कार्ड देकर मैच से बाहर कर दिया।