नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम सोमवार को होने वाले एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ जीत दर्ज फीफा अंडर-17 विश्वकप में अपना स्थान पक्का करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारत ने 16 साल बाद टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है, जहां उसका सामना एक ऐसी टीम से होना है जो फुटबाल के किसी भी प्रारूप में अब तक एक बार भी भारत से नहीं हारा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है।
भारतीय टीम के कोच बिबियानो फर्नाडेस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” हमें पता है कि हमारा सामना एक ऐसी टीम से होना जा रहा है, जो खिताब की दावेदार है। हम उसके मुकाबले थोड़ा कम हैं। लेकिन हमें तो ग्रुप चरण से ही कम कर आंका जा रहा था लेकिन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से इसे गलत साबित किया है। हम सब को पता है कि यह मैच भारतीय फुटबाल के लिए कितना महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने कहा, “हम बिना किसी दबाव के खेलेंगे और लड़ेंगे। अगर कोरिया हमें कमजोर समझता है तो हम उन्हें गलत साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे।”
कोरिया की टीम ने ग्रुप चरण के तीन मैचों में 12 गोल दागे हैं और एक भी गोल नहीं खाया है। हालांकि भारत ने भी टूर्नामेंट में अब तक एक भी गोल नहीं खाया है। भारतीय टीम को सेंट्रल डिफेंडर बिकाश यमनाम के न खेलने से झटका लगा है।
कोच ने कहा, ” बिकाश कल के मैच में खेलने में असमर्थ है। हालांकि टीम में और भी कई खिलाड़ी हैं और वे सभी खेलने में सक्षम है। टूर्नामेंट में हमारी रक्षापंक्ति ही हमारी मजबूती है।”
भारतीय टीम के कप्तान विक्रम प्रताप ने कहा, “क्वार्टर फाइनल में हम शत प्रतिशत देंगे। यह 90 मिनट का खेल है और हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। फुटबाल मैच में कुछ भी हो सकता है। हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते। लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए हम दिल से खेलेंगे।”