नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। थाईलैंड के बुरिराम में पांच जून से होने वाले किंग्स कप फुटबाल टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स-3 और हॉटस्टार पर होगा।
भारतीय टीम 1977 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। उस साल भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही थी।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए अपने नए मुख्य कोच इगोर स्टीमाक और कप्तान सुनील छेत्री की देखरेख में सोमवार को बुरिराम पहुंच गई। 23 सदस्यीय टीम में 6 नए चेहरों को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम को अपना पहला मैच बुधवार को कैरेबियाई द्वीप कुराकाओ के साथ खेलना है। इस मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से होगा।
इस टूर्नामेंट में भारत, कुराकाओ के अलावा मेजबान मलेशिया और वियतनाम की टीमें हिस्सा ले रही हैं। किंग्स कप एशिया के सबसे पुराने फुटबाल टूर्नामेंट्स में से एक है।
भारतीय टीम 1977 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। उस साल भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही थी।