मैड्रिड, 7 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के सरकारी अभियोजक ने देश के फुटबाल क्लब एटलेटिको मैड्रिड के 20 वर्षीय खिलाड़ी लुकास हर्नांडेज को घरेलू हिंसा के मामले में सात महीने कैद की सजा देने की मांग की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हर्नांडेज को अपनी प्रेमिका अमेलिया लोरेंट को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
लोरेंट को चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया था, जबकि हर्नांडेज को एक रात जेल में बितानी पड़ी थी।
अभियोजक ने लोरेंट पर भी घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं और उनके लिए भी सात महीने कैद की सजा और 11 डालर के जुर्माने की मांग की है।
इस जोड़े को एक-दूसरे से 500 मीटर दूर रहने और अगले दो साल तक किसी भी तरह से संपर्क करने के लिए मना किया गया है।