मोक्सिको सिटी, 11 मई (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा कार्यकारी परिषद ने 2026 विश्व कप के आयोजन के लिए चार-चरण की दावेदारी प्रक्रिया तय की है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फीफा की 66वीं कांग्रेस की शुरुआत के लिए की गई एक बैठक में फीफा परिषद ने मंगलवार को पहले स्तर की प्रक्रिया शुरू करने की रजामंदी दे दी है, जिसे परामर्श चरण माना जा रहा है। यह मई 2016 से मई 2017 तक चलेगी।
फीफा, 2026 दावेदारी के लिए दूसरे चरण का आयोजन जून 2017 से दिसम्बर 2018 के बीच करेगा, जिसके बाद जनवरी 2019 से फरवरी 2020 के बीच तीसरा चरण होगा। अंतिम फैसला मई 2020 में लिया जाएगा।
परामर्श चरण में मानवाधिकारों आवश्यकताओं के पहलू, पर्यावरण संरक्षण, तकीनीक मानकों को पूरा न कर पाने वाले उम्मीदवारों का बहिष्कार, संयुक्त दावेदारियों की मौजूदा स्थिति और हिस्सा लेने वाली टीमें शामिल होंगी।
दावेदारी के लिए संघ द्वारा पात्रता और टीमों की संख्या के बारे में फैसला अक्टूबर 2016 में लिया जा सकता है।
आगामी वर्षो में चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं के लिए योजनाओं और गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा के लिए फीफा ने 209 संघीय सदस्यों की उपस्थिति में 66वीं कांग्रेस का आयोजन किया।