ज्यूरिख, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने शुक्रवार को कहा कि संस्था के कड़वे अनुभव ने बताया है कि सुधार बहुत महत्वपूर्ण हैं।
ज्यूरिख, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने शुक्रवार को कहा कि संस्था के कड़वे अनुभव ने बताया है कि सुधार बहुत महत्वपूर्ण हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बाक द्वारा फीफा कांग्रेस में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए लिखा है, “आईओसी में हमारा बहुत ही कड़वा अनुभव रहा था उससे हम जानते हैं कि यह आसान काम नहीं है लेकिन आज हम देखते हैं कि हमारे सुधार कितने उपयोगी साबित हुए। आप सिर्फ नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं करेंगे बल्कि विश्व फुटबाल का भविष्य तय करेंगे।”
उन्होंने कहा, “आपके पास हालात बदलने का सुनहरा अवसर है। आप उस खेल की नई शुरुआत करने जा रहे हैं जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम नए सवालों के नए जवाब दें। खेल संगठन और प्रतिस्पर्धा की गरिमा बनाए रखना हमारा मकसद है।”