ब्यूनस आयर्स, 6 अगस्त (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा पर लगे भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों में शामिल अर्जेटीना के पिता-पुत्र की जोड़ी ने अपने अमेरिकी प्रत्यर्पण को चुनौती दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ह्यूगो जिनकिस और उनके बेटे मारियानो ने बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान अपने प्रत्यर्पण से इनकार कर दिया।
खेल प्रबंधन कंपनी ‘फुल प्ले ग्रुप’ के मालिक इन पिता-पुत्र पर मैचों के प्रसारण अधिकार हासिल करने के लिए फीफा के शीर्ष अधिकारियों को 15 करोड़ डॉलर का रिश्वत देने के आरोप है और उन्हें उनके घर में नजरबंद रखा गया है।
अर्जेटीना की सरकारी समाचार एजेंसी टेलम के अनुसार, अब अर्जेटीनी न्याय प्रणाली को यह फैसला लेना है कि दोनों आरोपी पिता-पुत्र पर अमेरिकी अदालत में मुकदमा चलाया जाए या नहीं।
दोनों कारोबारी पिता-पुत्र छिपे हुए थे और फीफा भ्रष्टाचारों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जांच शुरू होने के बाद 18 जून को उन्होंने खुद को पुलिस के हवाले किया।