ज्यूरिख, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने थाईलैंड फुटबाल संघ के अध्यक्ष वोरावी माकुदी को 90 दिन के लिए अस्थायी तौर पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
फीफा ने कहा है कि एक्जिक्यूटिव कमिटी के पूर्व सदस्य माकुदी के खिलाफ यह कार्यवाही फीफा की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में की गई है।
फीफा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “माकुदी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में यह कार्यवाही की गई है और इस मामले में जल्द कोई ठोस कार्यवाही करना संभव नहीं है। फीफा की एक स्वतंत्र एथिक्स कमिटी के अध्यक्ष कोर्नेल बोर्बेली के अनुरोध पर माकुदी के खिलाफ यह कार्यवाही की गई। माकुदी के खिलाफ मामले पर अब औपचारिक सुनवाई की जाएगी।”
फीफा ने पिछले ही सप्ताह अध्यक्ष सेप ब्लाटर और यूईएफए अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी को भी 90 दिनों के लिए निलंबित किया था।