रियो डी जेनेरियो, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने रियो 2016 ओलम्पिक फुटबाल टूर्नामेंट के लिए टीमों की रैकिंग की घोषणा की है।
फुटबाल टूर्नामेंट के लिए टीमों का ड्रॉ 14 अप्रैल को रियो के मार्काना स्टेडियम में होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुरुष फुटबाल टूर्नामेंट में 16 टीमें होंगी, जिसमें प्रत्येक समूह में चार टीमें होंगी।
इस ड्रॉ के लिए 16 टीमों को पिछले ओलम्पिक खेलों में दिए गए उनके प्रदर्शन के अनुसार मिली रैंकिग के आधार पर चार पॉट में रखा गया है।
पुरुष प्रतियोगिता :
पॉट 1: ब्राजील, अर्जेंटीना, मैक्सिको, जापान
पॉट 2 : नाइजीरिया, दक्षिण कोरिया, होंडुरास, इराक
पॉट 3: स्वीडन, फिजी, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका
पॉट 4: अल्जीरिया, कोलंबिया, डेनमार्क, जर्मनी
फीफा के नियमों के अनुसार, चारों समूह में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।
महिला टूर्नामेंट में 12 टीमों को भी 25 मार्च को जारी विश्व रैकिग के आधार पर चार समूहों में विभाजित किया गया है।
महिला प्रतियोगिता :
पॉट 1: ब्राजील, अमरीका, जर्मनी
पॉट 2: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन
पॉट 3: कनाडा, चीन, न्यूजीलैंड
पॉट 4: कोलम्बिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे
ओलंपिक फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन ब्राजील के छह शहरों के सात स्टेडियमों में होगा।