ज्यूरिख, 10 जून (आईएएनएस)। सेप ब्लाटर द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा अपने नए अध्यक्ष का चुनाव 16 दिसंबर को एक बैठक में कर सकती है।
अध्यक्ष के तौर पर ब्लाटर का 17 साल का लंबा कार्यकाल हाल में भ्रष्टाचार के कई बड़े खुलासों के बीच उस समय समाप्त हुआ जब उन्होंने पांचवीं बार इस पद के लिए चुने जाने के महज चार दिन के अंदर इस्तीफे की घोषणा कर दी।
अमेरिका जांच अधिकारियों ने फीफा में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले में 14 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से सात को स्विट्जरलैंड पुलिस ने पिछले महीने फीफा की वार्षिक बैठक से ठीक पहले गिरफ्तार किया।
स्विट्जरलैंड के जांच अधिकारी 2018 और 2022 की मेजबानी क्रमश: रूस और कतर को सौंपे जाने के संबंध में भी जांच कर रहे हैं।
‘बीबीसी’ ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि दुनिया भर से फीफा पर पड़ रहे दबाव के कारण 16 दिसंबर की तारीख आपातकालीन बैठक के लिए तय की गई है।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए होने वाली इस बैठक के बारे में हालांकि आखिरी फैसला जुलाई में फीफा के कार्यकारी समिति की बैठक में किया जा सकता है।