एथेंस, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रीस के फुटबाल क्लबों और देश की राष्ट्रीय टीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से निष्कासित होने से बचाने के मकसद से ग्रीस सरकार और फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने ग्रीक कप को दोबारा शुरू करने का समझौता किया है। ग्रीक कप को हिंसक गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया गया था।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फीफा के प्रतिनिधि कोस्टाकिस कोट्सोकोम्यूनिस ने मंगलवार को बताया कि ग्रीक फुटबाल महासंघ और खेल मंत्री स्टावरोस कोंटोनिस के बीच बैठक के बाद शुक्रवार से पहले सरकार द्वारा ग्रीक कप पर लगाए गए निलंबन को वापस लेने का समझौता किया गया है।
कोंटोनिस ने ग्रीक कप में फुटबाल क्लब ओलम्पियाकोस और पानाथिनाइकोस के बीच हुए मैच में हुए विवाद के बाद कई सप्ताह तक सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को प्रतिबंधित कर दिया था। इस मैच दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच हिंसा हुई थी और मैदान पर हंगामा हुआ था।