लिस्बन, 3 जून (आईएएनएस)। पुर्तगाल फुटबाल महासंघ (एफपीएफ) के अध्यक्ष फर्नाडो गोम्स ने बुधवार को कहा कि वह और उनके सहकर्मी धैर्यपूर्वक फीफा के अगले अध्यक्ष पद के लिए दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी लुइस फिगो की ओर से दावेदारी का इंतजार कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार गोम्स ने कहा, “फीफा अध्यक्ष पद के लिए फिगो की संभावित उम्मीदवारी का फैसला व्यक्तिगत होगा जो पूरी तरह से फिगो पर ही निर्भर है।”
स्पेन के दोनों अग्रणी क्लबों बार्सिलोना और रियल मेड्रिड के लिए खेल चुके फिगो ने पिछले सप्ताह फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सेप ब्लाटर बीते शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुन लिए गए।
ब्लाटर ने हालांकि भ्रष्टाचार के आरोपों में फीफा के लगातार घिरते जाने के कारण अध्यक्ष चुने जाने के चार दिन बाद ही मंगलवार को पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी।
ब्लाटर के इस्तीफा देने से फीफा अध्यक्ष पद फिर से रिक्त होने वाला है।