मुम्बई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन का वार्षिक समारोह 26 जनवरी को यहां अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया।
इस मौके पर संघ के सचिव गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा कि शीघ्र ही सभी यूनियन के सदस्यों के लिए विशेष रूप से चिकित्सा वैन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में आसानी से निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि यूनियन के सदस्यों का बीमा भी कराया जाएगा, जिसके प्रीमियम का भुगतान यूनियन की ओर से किया जाएगा।
इस अवसर पर यूनियन के नवनियुक्त अध्यक्ष राम कदम भी उपस्थित थे। कदम घाटकोपर से भाजपा के विधायक हैं।
कदम ने कहा, “हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम सभी एकजुट हो।”
उन्होंने कहा, “फिल्म सिटी के आस -पास बहुत सारी खाली जमीन है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि इस जमीन पर फिल्म मजदूरों के लिए अपार्टमेंट बनाए जाएं। इसके साथ ही मजदूर भी फिल्म निर्माताओं से अपना वेतन और सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहें।”
उल्लेखनीय है कि फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन में 20,000 सदस्य हैं।