फिल्म निर्देशक ए.के. उपाध्याय ‘राजू बाबा’ ने बताया कि फिल्म ‘द क्राइम मैन’ की शूटिंग अगले माह से शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पूरी फिल्म लखनऊ में संपन्न होगी, जो अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी। ‘स्वच्छ भारत एवं खुशहाल भारत’ को लेकर बनने वाली इस फिल्म की कहानी अनामिका पांडेय ने लिखी है। गीत एवं संगीत एस.पी. सेन देंगे।