मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता के के मेनन की फिल्म ‘रहस्य’ शुक्रवार (आज) को रिलीज हो गई। यह फिल्म कथित तौर पर आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित होने की वजह से विवादों में है। मेनन कहते हैं कि दर्शक जुटाने के लिए फिल्म को वाद-विवाद पैदा करने की जरूरत नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि रिलीज पूर्व होने वाले विवाद फिल्म के लिए किसी तरह फायदेमंद होते हैं? जवाब में मेनन ने आईएएनएस को बताया, “मेरे खयाल से यह बहुत ही गलत सोच है। मुझे नहीं लगता कि एक फिल्म को मशहूर होने के लिए विवाद की जरूरत है। फिल्म अपनी खुद की खूबी पर चलनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “अगर आपकी फिल्म असल में अच्छी है, तो दर्शक इसे पसंद करेंगे।”
बांबे हाईकोर्ट ने हाल में दंत चिकित्सक दंपती नुपुर व राजेश तलवार की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने ‘रहस्य’ की रिलीज रोकने की मांग की थी। उनका कहना है कि फिल्म उनकी बेटी आरुषि व घरेलू नौकर हेमराज की हत्या पर आधारित है।
मेनन ने इस बारे में कहा, “आरुषि तलवार हत्याकांड चर्चित है, इसलिए लोग इससे तुलना कर रहे हैं। यह एक काल्पनिक कहानी है। इस कहानी का आरुषि हत्याकांड से कुछ लेना-देना नहीं है।”