भोपाल- डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर गहराए विवाद के बीच मध्य प्रदेश सरकार केंद्र सरकार को फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए पत्र लिखने जा रही है। साथ ही ट्विटर को भी पत्र लिखेगी। वहीं राजधानी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने अपराध शाखा में मामला दर्ज कराया है। राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहीं फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी।
उन्होंने आगे कहा, लीना मणिमेकलाई जैसे विकृत मानसिकता वाले लोग धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए ट्विटर को एक टूल के रूप में उपयोग कर रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ट्विटर को पत्र लिखकर अपने स्तर पर स्क्रीनिंग करके ऐसी पोस्ट को रोकने को कहेगी।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने भी फिल्म के निर्माता के खिलाफ राजधानी की अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले राज्य काली फिल्म को लेकर विवादित बयान देने पर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बुधवार को ही अपराध शाखा में मामला दर्ज हो चुका है।