नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के लिए फिल्म समारोहों और रेड कार्पेट्स के लिए डिजाइन्स तैयार कर चुके हैं। लेकिन वह फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करने से बचना चाहते हैं। मुखर्जी का कहना है कि वह अपने डिजाइन्स में किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहते, इसलिए वह फिल्मों के लिए डिजाइन करने से बचते हैं।
मुखर्जी ने आईएएनएस को बताया, “जब कोई फिल्म कर रहा होता है, तब आप कहानी, निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री के रहम पर निर्भर होते हैं और आखिरकार आप एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनकर रह जाते हैं।”
डिजाइनर ने कहा, “जब कोई फैशन विज्ञापन डिजाइनिंग करता है, तो आप फैसला करते हैं कि आप क्या डिजाइन करना चाहते हैं। मैं अपने डिजाइन्स और जनता में कैसी छवि जाए, इस पर नियंत्रण रखना चाहता हूं। इसलिए मैं बॉलीवुड के अपने दोस्तों के लिए उनके रेड कार्पेट के मौकों के लिए परिधान बनाना पसंद करता हूं और उनके साथ फिल्में नहीं करना चाहता।”
सब्यसाची दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, विद्या बालन, शबाना आजमी, ऐश्वर्य राय बच्चन और करीना कपूर खान समेत मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि रेने जेलवेगर और रीसे विदरस्पून जैसी अंतर्राष्ट्रीय अभिनेत्रियों के लिए भी डिजाइनिंग कर चुके हैं।