मुंबई, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा अपने होम प्रोडक्शन बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के तहत क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों का निर्माण कर फिल्म निर्माता बन चुकी हैं।
उनका कहना है कि फिल्मों की संख्या व राजस्व बढ़ाने की अपेक्षा फिल्मों की गुणवत्ता ज्यादा जरूरी है।
मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ के बाद प्रियंका का बैनर पंजाबी फिल्म ‘सर्वानन’ लेकर आ रहा है।
मधु ने आईएएनएस को बताया, “बतौर निर्माता मैं बहुत व्यावहारिक हूं। प्रियंका जो कहती है मैं वहीं करती हूं, इसलिए मेरे लिए फिल्म निर्माण एक क्लीनकल (नैदानिक) प्रयास है। मैं फिल्मों की संख्या या कमाई बढ़ाने पर ध्यान नहीं दे रही हूं, लेकिन मैं आपको भरोसा दिला सकती हूं कि फिल्मों की गुणवत्ता बढ़िया होगी।”
मधु ने बताया कि उन्होंने और प्रियंका ने फिल्म निर्माण में कदम रखने के दौरान फिल्मों की कमाई करने के बारे में नहीं सोचा था और अब तक का सफर संतोषजनक रहा है। फिल्मों ने बढ़िया कमाई भी की है।
मधु फिलहाल ‘सर्वानन’ के प्रचार में व्यस्त हैं। करन गुलियानी निर्देशित फिल्म में अमरिंदर गिल, रंजीत बावा और सिमी चहल हैं।
उन्होंने कहा कि वह क्षेत्रीय विषय वस्तु से संबंधित पटकथा की तलाश में हैं जो उस क्षेत्र की कहानी को अच्छी तरह से पेश कर सके।
पूजा फिल्म्स की दीपशिखा देशमुख ‘सर्वानन’ की सह-निर्माता हैं।