हैदराबाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मशहूर तेलुगू फिल्मकार वी.बी. राजेंद्र प्रसाद (82) का सोमवार को निधन हो गया। उनके परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनका यहां एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।
चार नवंबर, 1932 को गुडीवाडा (आंध्र प्रदेश) में जन्मे राजेंद्र प्रसाद ने बतौर फिल्म निर्माता अपने करियर की शुरुआत की।
उन्होंने जगपति आर्ट्स के बैनर तले ‘आत्मा बालम’, ‘आराधना’ और ‘अंतसतुलु’ जैसी तेलुगू फिल्में बनाईं।
प्रसाद ने 1971 में अक्कीनेनी नागेश्व राव अभिनीत ‘दसारा बुल्लोदू’ फिल्म से निर्देशन की शुरुआत की।
उनके निर्देशन की फिल्मों में ‘बंगारू बाबू’, ‘पिचिमराजू’ और ‘रामाकृष्णनुलू’ भी शामिल हैं। उन्होंने हिंदी में भी ‘रास्ते प्यार के’ और ‘बेकरार’ जैसी कुछ फिल्मों का निर्देशन किया था।
प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं। मशहूर अभिनेता जगपति बाबू उनके बेटे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।