थाई भाषा में ‘राम्मसून’ का मतलब ‘गरज का देवता’ होता है। जिन इलाकों में तूफ़ान आने का ख़तरा है, वहाँ से हज़ारों लोगों को निकाल लिया गया है। कई शहरों में स्कूल कक्षाएँ रद्द करनी पड़ी हैं। फिलीपींस के द्वीपों के बीच नौका यातायात बंद कर दिया गया है और दर्जनों उड़ानें स्थागित कर दी गई हैं। हाँगकाँग वेधशाला के अनुसार तूफ़ान के उपरिकेंद्र वाले इलाके में हवाओं की रफ़्तार 105.5 किलोमीटर प्रति घंटा है।
पिछले साल नवंबर में फिलीपीन द्वीपसमूह में विनाशकारी महातूफ़ान ‘हाइयान’ आया था जिस ने 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान ले ली थी।