Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फिलीपींस में तूफान के कारण 9,000 लोग विस्थापित

फिलीपींस में तूफान के कारण 9,000 लोग विस्थापित

मनीला, 2 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस में सोमवार को उष्णकटिबंधीय तूफान ‘निदा’ के कारण कम से कम 9,000 लोग विस्थापित हुए हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल डिसास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) के हवाले से बताया कि 1,976 परिवार और 8,809 व्यक्ति अशांत मौसम से प्रभावित हुए हैं।

तूफान के कारण उत्तरी फिलीपींस के 10 प्रांतों में स्कूलों को बंद कर दिया गया।

40 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान खराब मौसम के कारण रविवार से रद्द हैं।

राज्य के मौसम विभाग के अनुसार, ‘निदा’ सोमवार दोपहर तक फिलीपींस के किसी भी हिस्से को सीधे तौर पर नुकसान न पहुंचाते हुए देश से निकल गया है।

फिलीपींस में तूफान के कारण 9,000 लोग विस्थापित Reviewed by on . मनीला, 2 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस में सोमवार को उष्णकटिबंधीय तूफान 'निदा' के कारण कम से कम 9,000 लोग विस्थापित हुए हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी है मनीला, 2 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस में सोमवार को उष्णकटिबंधीय तूफान 'निदा' के कारण कम से कम 9,000 लोग विस्थापित हुए हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी है Rating:
scroll to top