मनीला, 9 जून (आईएएनएस)। मनीला के दक्षिण में स्थित कैमराइन्स सुर प्रांत में पहाड़ी सड़क पर जाते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर फिसल गया और दुर्घटना का शिकार हो गया।
मनीला, 9 जून (आईएएनएस)। मनीला के दक्षिण में स्थित कैमराइन्स सुर प्रांत में पहाड़ी सड़क पर जाते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर फिसल गया और दुर्घटना का शिकार हो गया।
पुलिस ने रविवार को कहा कि घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में होने वाली एक दुल्हन और दो 4 व 5 साल के बच्चे शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार देर रात कैमराइन्स सुर प्रांत के सैन फर्नाडो शहर में एक राजमार्ग पर डंप ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया।
मास्टर पुलिस सार्जेट विक्टिम क्वीनो ने कहा, “ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गया, कुछ यात्री ट्रक से बाहर गिर गए और कुछ यात्रियों को ट्रक ने कुचल दिया।”
क्वीनो ने कहा कि ट्रक सवार समूह एक फिलिपिनो परंपरा में भाग लेने के बाद घर जा रहा था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक ओवरलोड था।