Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फिलीपींस में झड़प, 30 मरे

फिलीपींस में झड़प, 30 मरे

बैंकाक, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिणी फिलीपींस में पुलिस तथा मोरो फ्रंट ऑफ इस्लामिक लिबरेशन (एमआईएलएफ) के मुस्लिम विद्रोहियों के बीच झड़प के दौरान कम से कम 30 लोग मारे गए। मीडिया की एक रिपोर्ट से सोमवार को यह जानकारी मिली।

दोनों पक्षों के बीच 45 वर्षो के संघर्ष के बाद मार्च 2014 में एक शांति समझौता किया गया था, जो इस नई हिंसा से प्रभावित हो सकता है।

यह घटना तब हुई, जब पुलिस दक्षिणी द्वीप मिंदानाओ के सुदूरवर्ती शहर मामासापानो में उन मलेशियाई आतंकवादियों की तलाश व गिरफ्तारी अभियान पर निकले थे, जिन पर इस क्षेत्र में हाल में कई बम विस्फोटों में शामिल होने का आरोप लगा था।

बंग्सामोरो इस्लामिक फ्रीडम फाइटर्स (शांति समझौते का विरोध करने वाला एमआईएलएफ का धड़ा) के सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस एमआईएलएफ द्वारा नियंत्रित एक इलाके में घुसी थी, जिस दौरान झड़प हुई।

पुलिस विस्फोटक के माहिर मलेशियावासी जुल्फिकार हीर की तलाश कर रही थी। इस पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित है।

मलेशिया के समाचार पत्र द मलेशिया इंसाइडर ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि लगभग 12 घंटों तक चली मुठभेड़ के दौरान कई पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। शव मिलने के बाद ये आंकड़े बढ़ सकते हैं।

फिलीपींस में झड़प, 30 मरे Reviewed by on . बैंकाक, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिणी फिलीपींस में पुलिस तथा मोरो फ्रंट ऑफ इस्लामिक लिबरेशन (एमआईएलएफ) के मुस्लिम विद्रोहियों के बीच झड़प के दौरान कम से कम 30 लोग बैंकाक, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिणी फिलीपींस में पुलिस तथा मोरो फ्रंट ऑफ इस्लामिक लिबरेशन (एमआईएलएफ) के मुस्लिम विद्रोहियों के बीच झड़प के दौरान कम से कम 30 लोग Rating:
scroll to top