मनीला, 4 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस में खराब मौसम की वजह से तीन नावों के पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लापता हैं। आपदा प्रबंधन कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट कांउसिल के अनुसार, यह दुर्घटनाएं शनिवार को इलोइलो शहर और गुइमारस प्रांत में भारी बारिश के बीच समुद्र में तूफान आने के कारण हुई।
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पलटने वाली नाव का नाम ची-ची है, उस पर चार क्रू के सदस्य और 43 यात्री सवार थे। वहीं केज्जियाह नामक नाव पर चार क्रू के सदस्य और जेनी विंस पर चार क्रू के सदस्य व 34 यात्री सवार थे।
आपातकालीन सेवाएं और रेड क्रॉस द्वारा बचाए गए 59 लोगों की देखरेख की जा रही है।