Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 फिलिप्स ने किया ओटीजी सेगमेंट में प्रवेश, स्वस्थ रहने के लिए करेगी प्रोत्साहित | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » फिलिप्स ने किया ओटीजी सेगमेंट में प्रवेश, स्वस्थ रहने के लिए करेगी प्रोत्साहित

फिलिप्स ने किया ओटीजी सेगमेंट में प्रवेश, स्वस्थ रहने के लिए करेगी प्रोत्साहित

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। हेल्थ टेक्नोलॉजी में वैश्विक अग्रणी रॉयल फिलिप्स ने शुक्रवार को ओवन टोस्टर ग्रिलर श्रेणी में प्रवेश करने के जरिए अपने किचन एप्लायंसेज सेगमेंट का विस्तार करने की घोषणा की है।

उपभोक्ताओं की बदलती जीवनशैली और खाने की आदतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपना बहुमुखी ओवन टोस्टर ग्रिलर – फिलिप्स एचडी 6975.00 रुपये में लॉन्च किया है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रतिदिन भोजन पकाने के लिए एक स्वास्थ्यप्रद और अधिक किफायती विकल्प प्राप्त होगा। नया लॉन्च हुआ फिलिप्स एचडी 6975.00 की कीमत 8095 रुपये है।

यह किसी भी मॉर्डन किचन के लिए एक आदर्श है। इस एप्लायंस में ओप्टीटेम्प टेक्नोलॉजी फीचर है जो एकसमान ताप फैलाव को बनाए रखते हुए समानरूप से हीट को प्रसारित करती है। यह एप्लायंस उपभोक्ताओं को विभिन्न प्राकर के व्यंजनों को बहुत आसानी और स्वस्थ तरीके से तैयार करने में सक्षम बनाता है।

वन टच यूनिक मेनू के साथ बने इस एप्लायंस में 10 प्री-सेट मेनू हैं, जो 50 से अधिक विभिन्न व्यंजनों को पका सकता है और यह बेहतर कुरकुरापन, इष्टतम ब्राउनिंग और पोषण को उच्चतम बनाए रखने को सुनिश्चित करता है। 1500 वाट के साथ, ओवन टोस्टर ग्रिलर आज के अल्ट्रामॉडर्न घरों को एक गर्मजोशी और भव्यता प्रदान करता है। इसमें अपनी तरह की हाई इलुमिनेटेड चैम्बर लाइट और डिजिटल डिस्प्ले है जो पकाए जाने वाले भोजन को आसानी से देखने की सुविधा प्रदान करता है।

ओटीजी सेगमेंट में प्रवेश करते हुए फिलिप्स पर्सनल हेल्थ के अध्यक्ष, गुलबहार तौरानी ने कहा, “इस नए बाजार प्रवेश के साथ, हमारा उद्देश्य अर्थपूर्ण इन्नोवेशन प्रदान करना है जो उपभोक्ताओं के जीवन को सुधारने में मदद करेगा। किचन एप्लायंसेज श्रेणी में हमारा नया उत्पाद, फिलिप्स ओटीजी अपने उपभोक्ताओं को खाना पकाने के दौरान बेहतर अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इसमें ओप्टीटेम्प टेक्नोलॉजी है, जिसे उपभोक्ताओं के आधुनिक दिन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वे अपने प्रतिदिन भोजन पकाने को स्वस्थ, सुविधाजनक और ऊर्जा कुशल बना सकें।”

फिलिप्स ने किया ओटीजी सेगमेंट में प्रवेश, स्वस्थ रहने के लिए करेगी प्रोत्साहित Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। हेल्थ टेक्नोलॉजी में वैश्विक अग्रणी रॉयल फिलिप्स ने शुक्रवार को ओवन टोस्टर ग्रिलर श्रेणी में प्रवेश करने के जरिए अपने किचन एप्लायंसेज नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। हेल्थ टेक्नोलॉजी में वैश्विक अग्रणी रॉयल फिलिप्स ने शुक्रवार को ओवन टोस्टर ग्रिलर श्रेणी में प्रवेश करने के जरिए अपने किचन एप्लायंसेज Rating:
scroll to top