मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए ख्यातिप्राप्त अभिनेता-निर्माता शशि कपूर के चयन के केंद्र सरकार के फैसले से उनके बेटे कुणाल कपूर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
कुणाल ने आईएएनएस को बताया, “मुझे हाल ही में यह खबर मिली और मुझे ऐसा लग रहा है कि उन्हें बड़ा पुरस्कार मिल रहा है। मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं और सरकार का शुक्रगुजार हूं कि उनके काम को पहचाना गया।”
इस महीने की शुरुआत में 77 साल के हुए शशि कपूर प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के सम्मान पाने वाले 46वें शख्स हैं, जिन्हें भारतीय सिनेमा की प्रगति और विकास में उनके अपूर्व योगदान के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।
कुणाल ने पिता के जन्मदिन के जश्न के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “मेरे पिता जन्मदिन मनाने और पार्टियां करने में विश्वास नहीं रखते। इसलिए जन्मदिन पर वह परिवार के साथ घर पर ही थे।”
कुणाल के अलावा शशि कपूर एक और बेटे करण और बेटी संजना के पिता हैं। उन्होंने जेनिफर केंडल से विवाह किया था, जो अब दुनिया में नहीं हैं।
शशि कपूर ने ‘दीवार’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ और ‘कभी कभी’ जैसी फिल्मों में काम किया है, जिनकी मोहक मुस्कान की लड़कियां दीवानी हुआ करती थीं।