Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फातुल्लाह टेस्ट : बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी (लीड-1)

फातुल्लाह टेस्ट : बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी (लीड-1)

फातुल्लाह, 11 जून (आईएएनएस)। भारी बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार का खेल शुरू नहीं हो सका है।

सुबह से हो रही जोरदार बारिश के कारण पिच को ढक दिया गया है। आसमान में घने बादलों का डेरा है। भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे तक मैच शुरू होने को लेकर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की जा सकी हैं।

इस समय तक फातुल्लाह में भोजनकाल के बाद का खेल शुरू हो जाता है।

भारत ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 239 रन बना लिए थे।

पहले दिन भी बारिश का आना-जाना लगा रहा, जिसके कारण सिर्फ 56 ओवरों का खेल संभव हो सका था।

दिन के आखिरी पहर में खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया था। उस समय शिखर धवन (नाबाद 150) और मुरली विजय (नाबाद 89) विकेट पर थे।

फातुल्लाह टेस्ट : बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी (लीड-1) Reviewed by on . फातुल्लाह, 11 जून (आईएएनएस)। भारी बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन फातुल्लाह, 11 जून (आईएएनएस)। भारी बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन Rating:
scroll to top