लॉस एंजेलिस, 16 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दशियां को फर वाली जैकेट पहनने और फिल्म ‘फ्रोजन’ (2013) के काल्पनिक किरदार ‘एल्सा’ से अपनी तुलना करने पर प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ी।
किम (34) ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कैप्शन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, “नॉर्थ (बेटी) के लिए अपने अंदर की एल्सा को बाहर ला रही हूं।”
इसके बाद उन्हें प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ी।
वेबसाइट ‘ऐजशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में किम ने एल्सा जैसा जूड़ा बना रखा है।
कुछ ट्विटर और इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं ने फर वाली जैकेट पहनने पर उनकी आलोचना की। एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “अगर यह सच में फर है, तो आप यकीनन इस दुनिया के लिए बोझ हैं।”
एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, “कितना विचित्र है कि आप फर के खिलाफ हुआ करती थीं, क्या हुआ? मरे हुए जानवरों की चमड़ी पहनना बंद करो।”
एक उपयोगकर्ता ने एल्सा से किम की तुलना करते हुए लिखा, “आप उसके जैसी कतई नहीं दिखती।”