कोलंबो, 7 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए शुक्रवार को अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें 23 वर्षीय तेज गेंदबाज विश्वा फर्नाडो को शामिल किया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि टीम में तेज गेंदबाज दुश्मांथा चामीरा को भी शामिल किया गया है। वह पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में चोटिल हो गए थे।
पाकिस्तान के खिलाफसीरीज का हिस्सा रहे सुरंग लकमल और बल्लेबाज किथुरुवन विथांगे को चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली है।
भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 12 अगस्त को गॉल मैदान पर खेला जाएगा।
टीम- एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लाहिरू थिरिमन्ना (उपकप्तान), कौशल सिल्वा, दिमुथ करूणारत्ने, कुमार संगकारा, दिनेश चांडीमल, उपुल थरंगा, जेहान मुबारक, कुशल जेनित परेरा, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, पी.एच.टी कौशल, नुवान प्रदीप, दम्मिका प्रसाद, विश्वा फर्नाडो, दुश्मांथा चामीरा।